शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजबाबादीन ली शाह की मजार पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया

बाबादीन ली शाह की मजार पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया

हाथरस जनपद के कस्बा हसायन में बाबादीन ली शाह की मजार पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। हसायन कस्बा की दीन अली शाह बाबा की मजार पर रात्रि को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम गद्दी नसीब इरफान अशर्फी की की देखरेख में हुआ। जिसमें सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। बाद में फातिहा हुई। जिसमें देश की खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ की गई। यह कार्यक्रम रात्रि दस बजे से दो बजे तक चला।
दो दिवसीय उर्स में अगले दिन शाम 6 बजे से कस्बे के प्रमुख मार्गों पर बाबा दीन अली शाह की मजार से चादर निकाली गई।  चादर के आगे कव्वाल कव्वाली गाते और बाबा दीन अली शाह की साने शौकत में शेरों पढ़ी गई। इस मौके पर गद्दी नसीब इरफान, अशर्फी शकील, अशर्फी नवाज, अशरफी फरीद खां, कमरूल जमा मोहम्मद, आकिल अली आदि मुस्लिम समाज के  लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।   उर्स का अगला कार्यक्रम कव्वाली का होगा।

हसायन से सुरेश सविता की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments