सिकन्दराराऊ में सेना के पडाव से दो दिन में अवैध कब्जा अतिक्रमण स्वयं हटालें अन्यथा होगी कार्यवाही- उपजिलाधिकारी
सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।
सेना पडाव की जगह से दो दिन के अन्दर अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटालें अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उक्त चेतावनी सेना के अधिकारियों व तहसीलदार सुशील कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने दी ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेना के अधिकारियो ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलीगढ़ रोड पर स्थित सेना पड़ाव की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सेना के आला अफसर मौजूद थे निरीक्षण के दौरान पाया गया सेना पड़ाव की भूमि पर अवैध रूप से लोगों ने खोके एवं टीनसेड एवं अस्थाई निर्माण कर रखा है। उक्त अवैध कब्जे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जा किये हुए लोगों को चेतावनी दी कि सभी अतिक्रमण 2 दिन में स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।