कासगंज ( डा0 विनय शौनक/ब्रजांचल व्यूरो) ।
भिटौना गाँव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर से टी के नव निर्मित भवन का उदघाटन केनरा बैंक की कार्य कारी निदेशक सुश्री ए. मनी मेखलई के कर कमलों द्वारा भिटौना बिजली घर के पास किया गया, जहाँ उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु सुसज्जित कक्ष, कार्य शालाये, छात्रा वास, कैंटीन सहित समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है!
इस अवसर पर कार्य कारी निदेशक ने बताया कि दिसम्बर 2020,तक देश की अग्रणी बैंक केनरा बैंक द्वारा 1640582 करोड़ रुपये का बिजनेस किया गया जिसमें कुल राशि973021 करोड़ रुपये जमा, कुल ऋण 66751 करोड़ रुपये का रहा, नैट प्रोफिट 696 करोड़ रुपये का रहा, उन्होंने बताया कि बैंक की देश भर में 10491 शाखाएँ तथा 12973 एटीएम है!
इस योजना को मूर्त रुप देने वाले एल डी एम महेश प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के प्रयास सराहनीय है कि सरकार से भी सहयोग मिल सका जिस के कारण ग्रामीण युवा प्रशिक्षण लेकिन स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोज गार दे सकैगे!