मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकिराना व्यापारी और पुलिस कर्मी में हुई नौंक झौंक

किराना व्यापारी और पुलिस कर्मी में हुई नौंक झौंक

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
 कान खोलने पर दुकादार की वीडियो बनाने पर पुलिस कर्मी व किराना व्यापारी के बीच नौंक झौंक हो गयी जिससे व्यापारियों में आक्रोश उतपन्न हो गया।

किराना व्यापारी का कहना था कि सिर्फ बीस मिनट पहले दुकान खोलने के कारण सिपाही ने वीडियो वना कर मुझे देखलेने की धमकी दी गयी ।
इसी को देखकर वहां व्यापारी एकत्रित हो गये तथा विरोध स्वरूप बाजार बन्द कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल प्रवेश राणा ने व्यापारियों को समझाने के बाद बाजार खुलवा दिया।

नगर में लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी सजगता से प्रयासरत है इसी का परिणाम है कि यहाँ के व्यापारियों ने भी अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है, इसी कारण से आज तक सिकन्दराराऊ क्षेत्र कोरोना मुक्त बना हुआ है अधिकारी भी इसकी सराहना करते देखे गये हैं। परन्तु रविवार को व्यापारी व पुलिस कर्मी के बीच हुआ विवाद कुछ सोचने को मजबूर अवश्य करता है।
व्यापारियों द्वारा समस्त बाजार खोले जाने की मांग भी की जारही है। इस सम्बन्ध में व्यापारी नेता जिलाधिकारी से भी मिल चुके हैं परन्तु कोई सफलता नहीं मिली है। प्रशासन ने सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की
दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इससे भी व्यापारियों का संयम अब समाप्त होता जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments