हाथरस 10 अपै्रल 2020 (सूवि)।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश राठौर ने बताया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सीएमओ सभागार में शुक्रवार को जो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की ट्रेनिंग से वंचित थे। वंचित सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि उन्हें किस प्रकार इस स्थिति में कार्य करना है। जिले में अभी तक चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिन्हें मुरसान में एल-1 फैसिलिटी में रखा गया है। एल-1 फैसिलिटी के लिए जनपद में दो टीमों को प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन किया जा चुका है। अभी प्रथम टीम कोविड -1 अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं। शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण में शामिल चिकित्सकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों, स्टाफ नर्सों, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, को बताया गया कि उन्हें किस तरह से ग्लव्स, मास्क पहनने है, सैनिटाइजर का प्रयोग कैसे करना है। इसके आलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकरी दी गई।