सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो ) ।
तहसील क्षेत्र में श्री हनुमान जयंती के कार्यक्रमों का उत्साह लॉक डाउन के चलते फीका नजर आया केवल मंदिर के पुजारी की देखरेख में पूजा अर्चना मंगलाचरण श्रृंगार दर्शन एवं स्वयं सुंदरकांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण हनुमाष्टक के पाठों का गुणगान किया गया।
पंचमुखी हनुमान मन्दिर, चामुंडा मंदिर आदि के अलावा सुविख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर भी पुजारी श्री जगदीश कश्यप जी द्वारा विशेष पूजा अर्चना महा अभिषेक कर हनुमान जी की प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार किया। व्यवस्थापक महंत धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट बीरो लाला चेतन शर्मा गिरधारी गोयल निक्की पाठक आदि सीमित भक्तों द्वारा सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया देश की खुशहाली की कामना की वैश्विक महामारी कोरोना से सृष्टि के हर प्राण धारी की रक्षा करने की विशेष विशेष प्रार्थना की गई।