वाणिज्य कर अधिकारी: बुधवार को सिकंदराराऊ में वाणिज्य कर अधिकारी (राज्य कर) श्यामवीर सिंह द्वारा नगर के व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन कराने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से दुकानों पर जा जाकर जानकारी प्रदान की गई ।
वाणिज्य कर अधिकारी के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय उपस्थित रहे तथा व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन कराने से व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर वाणिज्य कर अधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि हम व्यापारियों में जागरूकता के उद्देश्य से जानकारी देने आए हैं तथा इससे मिलने वाले लाभ के बारे में व्यापारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं । जीएसटी पंजीयन कराने से व्यापारियों के लिए दस लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलता है बीमा योजना के लिए कोई प्रीमियम नहीं दिया जाता ।
छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म है। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ भी मिलता है।