– उंट पर बैठे हुरियारे आकर्षण का केन्द्र बने
हाथरस/सिकन्दराराऊ ।
सोमवार को रंग भरनी एकादशी के अवसर पर जगह जगह मेला निकाले गये। यह मेला खासतौर पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर श्रद्धालु रंग-बिरंगे फूलों से भगवान की सजावट करते हैं।
“रंग भरनी एकादशी का मेला हर साल भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव लेकर आता है। मेले में उंट पर सवार हुरियारे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे अबीर गुलाल के आगोश में आये लोग एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे फूल फेंककर अपना स्नेह लुटाते दिखे। रंग भरनी एकादशी का मेला भक्तों के लिए आस्था और उल्लास का प्रतीक बनकर हर साल संपन्न होता है। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावना को बढ़ावा दिया है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी सशक्त किया है।
सिकन्दराराऊ में मेला नगर के बगिया बारहसैनी से आरंभ होता हुआ पुरानी तहसील रोड, गौसगंज मोहल्ला राठी चौराहा तिराहा बाजार और जीटी रोड पर होता हुआ बगिया बारहसैनी पर पहुंच कर समाप्त हुआ मेले मे सुंदर-सुंदर झांकियां व ऊंट पर बैठे हुरियारे रंग गुलाल की बौछार कर रहे थे वहीं भगवान श्री कृष्णा और राधा का एक सुंदर डोला जिसमें विराजमान भगवान के चरणों से पुष्प उठाकर भक्तों पर पुष्पों की होली वर्षा कर रहे थे मेले के दौरान प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं थाना प्रभारी अरविंद राठी पुलिस फोर्स के साथ सम्हालते हुए देखे गये।