जी0टी0 रोड काटकर निकाला गया नाला बना मुसीबत : जिम्मेदारों ने बन्द की आँखे
सिकंदराराऊ (हाथरस)। अलीगढ़ रोड पर ब्लाक के सामने तहसील परिसर में भरे पानी को निकलवाने के लिये समय की मांग को देखते हुये जी0टी रोड को काटकर दूसरी ओर के नाले में पानी की निकासी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गयी थी जिससे अलीगढ़ सिकन्दराराऊ मार्ग पूर्णतः बन्द हो गया था जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया परन्तु अब जब पानी की लगभग निकासी हो चुकी है ओर सामान्य स्थिति बहाल हो चुकी है उसके पश्चात भी इस रोड पर किये गये पानी के रास्ते को बन्द न कराने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर आने वाले वाहनों को भी घूम कर कासगंज रोड पर वाईपास पर होकर जाना पड़ रहा है जिससे आम नागरिकों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जी0टी0रोड को काट कर बनाये गये इस नाले में अनेक बाहन फस चुके हैं जिन्हे बमुस्किल निकाला जा सका है जबकि दोपहिया बाहन तो अपनी जान को जोखिम में डालकर इस रास्ते का प्रयोग कर रहे हैं। यदि समय से अधिकारी इस खुदी रोड के अन्दर पाइप डलवाकर इसको बन्द करादें तो निसंदेह लोगों की समस्या का निराकरण हो जायेगा परन्तु सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते प्रतीत हो रहे हैं। रोड के आस पास रोजगार कर रहे लोगों के रोजगार भी ठप्प से हो गये हैं जिससे आस पास के लोगों में नाराजगी देखी जा सकती है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द ने बताया कि इसको एन.एच द्वारा ही सही कराया जायेगा वे जिस प्रकार से चाहें पाइप डलवाकर अथवा यूंही बन्द कराकर इसे सही करायें। नगरपालिका से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है।