रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजएम0जी0 पॉलिटेक्निक में छात्रों ने किया हंगामा

एम0जी0 पॉलिटेक्निक में छात्रों ने किया हंगामा

रिजल्ट में 80 प्रतिशत छात्रों के फेल होने पर छात्रों में नाराजगी, बिना फीस के कॉपी चैक कराने के मांग

हाथरस (जिनेंद्रजैन)।   एमजी पॉलिटेक्निक की परीक्षा में 80 परसेंट के लगभग छात्र हुए फेल, जिसको लेकर छात्रों ने कॉलेज में किया जमकर धरना प्रदर्शन किया, मौके पर पहुंचे विद्यालय प्रशासन और इलाका पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास किया।

छात्रों की मांग है कि उनकी कॉपी पुन्हे चेक कराई जाए बिना रिचौक की फीस जमा करवाएं। मुरलीधर गजानन पॉलिटेक्निक के 80 परसेंट छात्रों को फेल का रिजल्ट है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फेल किया गया है। उनके माता-पिता ने कर्ज लेकर यहाँ फीस जमा की थी।। उन लोगों को 6-6 सब्जेक्ट में फेल कर दिया है. एक बच्चे के पिता तो गली-गली जाकर कपड़ों की फेरी लगते हैं उसका भी यही दर्द था। बच्चों का कहना है कि जो छात्र 6 सब्जेक्ट में फेल है उसका ₹500 प्रति सब्जेक्ट के हिसाब से री-चौक की फीस जाएगी। ₹3000 जमा करने पर भी गारंटी नहीं है कि वह पास हो जाएंगे। जिन की पांच सब्जेक्ट से ज्यादा में बैक है उनको पुन्हे उसी क्लास में पढ़ना पड़ेगा और दोबारा पूरी साल की फीस जमा करनी पड़ेगी। अगर हम लोग इतने ही बेवकूफ होते तो फर्स्ट सेमेस्टर में भी हम फेल हो जाते। आखिर क्या कारण रहे की फाइनल ईयर में 80 परसेंट छात्रों को फेल कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर एवं पुलिस व विद्यालय प्रशासन के लोग छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रिसिपल मुकेश कुमार ने छात्रों की शिकायत लिखित में सुनकर उच्चाधिकारियों तक पहुॅचाने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments