मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमअलीगढ़बेटियों की सुरक्षा एवं व्यापारियों के सम्मान के साथ  खिलवाड़ करने वालों...

बेटियों की सुरक्षा एवं व्यापारियों के सम्मान के साथ  खिलवाड़ करने वालों के लिए यमलोक का रास्ता खुला हुआ है – योगी

- सीएम योगी ने पांच हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए 

- 705 करोड़ रुपए की 305 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

खैर (अलीगढ़) तहसील खैर के सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित वृहद रोजगार एवं ऋण वितरण मेले में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि स्वामी हरिदास जी की परंपरा से जुड़े हुए, बलदाऊ की कर्मभूमि एवं हरि भूमि के रूप में जाना जाने वाला अलीगढ़ अब ताला और तालीम के साथ ही खैर की धरती पर डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले अपने रक्षा उपकरणों से विश्व पटल पर नये कीर्तिमान लिखने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। विकास के साथ युवाओं को रोजगार भी चाहिए। लेकिन इन दोनों को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए जो सबसे बड़ी चीज चाहिए वह है सुरक्षा पूर्ण वातावरण। पहले युवा स्वयं इधर-उधर भटकते हुए कम्पनियों में रोजगार के अवसर ढ़ृढ़ते थे और आज रोजगार देने वाली बड़ी-बड़ी कम्पनियां स्वयं स्थानीय स्तर पर आगे आकर युवाओं के सपनों साकार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 विधानसभा क्षेत्रों से आरम्भ किए गए रोजगार मेलों को सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कर युवाओं के सपनों को पंख प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही अलीगढ़ में भी केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों से बिना भेदभाव के जाति, मजहब एवं सम्प्रदाय को दरकिनार कर मोदी जी मूल मंत्र ’’सबका साथ-सबका विकास’’ पर चलते हुए विद्युत, आवास, रोजगार, उज्ज्वला योजना, सड़क, पेयजल से पात्रों व गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा एवं व्यापारियों के सम्मान के साथ साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए यमलोक का रास्ता खुला हुआ है। तुष्टीकरण की राजनीति कर सुरक्षा के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वालों और और समाज को विकास की धारा से विमुख करने वालों को जनता सबक सिखाएगी। मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। मोदी जी के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह जैसे राष्ट्र नायकों को सम्मान के साथ उनका उचित स्थान मिला है। अलीगढ़ में महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बना विश्वविद्यालय इसी का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद –  भाजपा नेता सुशील गर्ग, सुनील पाण्डेय, शिवनरायन शर्मा, खैर चेयरमैन संजय शर्मा, अनिल सैनी, राजेश शर्मा राजा, योगेश अग्रवाल, कालीचरन शर्मा, रानू शर्मा, दिनेशचौधरी एड0, जटटारी चेयरमैन संजय शर्मा, ओपी कुशवाहा, संजय डेयरी, मुकेश सूर्यवंशी, सुरेन्द्र दिलेर, मोहित शर्मा, देवीचरन शर्मा, रविशंकर शर्मा,अमित गोस्वामी, वलदेव चौधरी, जयदेव व तनिष्क प्रताप आदि के अलावा सेंकडों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंच पर इन्हें मिला स्थान- 

खैर में मुख्यमंत्री की जनसभा कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा जिला प्रभारी मंत्री चौ0 लक्ष्मीनरायन सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, कौशल विकास मंत्री कपिल, अलीगढ सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ठा0 विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारिक मंसूर, बरौली विधायक जयवीर सिंह, छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, शहर विधायक मुक्ता राजा, मेयर प्रशांत सिंघल, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी मानवेन्द्र लोधी, मांट विधायक राजेश चौधरी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय शाक्य,आरपी सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह,रालोद जिलाध्यक्ष चौ0 हम्वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

इन्होंने भी किया संबोधित – 

सीएम के आने के बाद हाथरस सांसद अनूप प्रधान, मांट विधायक राजेश चौधरी, सांसद सतीश गौतम, जिला प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनरायन चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंहचौ0 ऋषिपाल सिंह ने संबोधन किया तथा कहा कि मोदी व योगी के राज में देश व उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सर्व समाज की उम्मीदों पर पीएम मोदी व सीएम योगी खरा उतर रहे है। समस्त योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज को मिल रहा है।

पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद – 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की कमान आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेंष्ठ, डीएम विशाख जी, आईजी शलभ माथुर, एसएसपी संजीव सुमन, एसपी देहाल पलाश बसंल, एसपी टै्रफिक मुकेश चन्द्र उत्तम, अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद के अलावा कई जिलों के सीओ, एसडीएम, थाना प्रभारी, दरोगा, कांस्टेबल मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के जाते ही खैर में लग गया जाम

मुंख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, सांसद विधायक व अन्य नेताओं के वाहनों द्वारा सभा स्थल से गंतव्य की ओर रवाना होने के कारण खैर में भीषण जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने में पसीना छूट गया।
सोमना रोड से एक साथ कार्यकर्ताओं, अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की गाडियों का काफिल जैसे ही निकला, सोमना बाईपास से जाम लगना शुरू हो गया। सोमना बाईपास पर वाहन आडे तिरछे फंस गए। कुछ ही देर पर कोतवाली से खैर तक दोनों ओर सेंकडों की संख्या में वाहन भीषण जाम में फंस गए। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस ही मशक्कत करती रही। क्यों कि बाहर से आया फोर्स तथा यातायात विभाग के सिपाही अपनी तैनाती स्थल के लिए चले गए थे। काफी देर तक कार्यकर्ताओं के वाहन फंसे रहे कुछ कार्यकर्ता वाहनों से उतरकर टेंपो में बैठकर अपने अपने घरों को रवाना हो गए। वही लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल से काफी पहले से ही वाहनों को रूकवा दिया था जिसके चलते लोग पैदल ही गर्मी व उमस में गुरूकुल पब्लिक स्कूल पहुंचे तथा समाप्ति पर पैदल ही दूर तक चलकर वापस लौटे।

मिलने से रोके जाने पर श्रमिक किसान मोर्चा ने की नारेबाजी
सीएम को संबोधित ज्ञापन सीओ बरला को सोंपा

ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर नारेबाजी करते संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के पदाधिकारी

 

खैर मे ट्रामा सेंटर की मांग हेतु सीएम को ज्ञापन देने जा रहे संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा को रोके से नाराज कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने नारेबाजी की तथा बाद में सीएम को संबोधित ज्ञानन सीओ बरला को सोंपा।
गौर हो कि संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा खैर में ट्रामा सेंटर तथा एफआरयू के विस्तार के लिए मांग कर रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी एसडीएम खैर को ज्ञापन सोंपा था। बुधवार को मुख्यमंत्री के खैर आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मोर्चा के संयोजक ज्ञापन देने के लिए पैदल चले। सूचना पर सीओ बरला सर्जना सिंह ने उन्हें रोका तथा आगे जाने से मना कर दिया। काफी देर तक संयोजक व पदाधिकारियों की पुलिस से नोंकझोंक हुई। बाद में सीओ बरला ने स्थिति संभालते हुए सीएम को सम्बोधित ज्ञापन लिया तथा सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मोर्चा के संयोजक विवेक वशिष्ठ सह संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि तहसील स्तर के कस्बा खैर में ट्रामा सेंटर होना अति आवश्यक है। इससे काफी संख्या में लोगों की जान को बचाया जा सकता है। साथ ही रजवाहो में पानी छोडे जाने, जर्जर मार्गों की मरम्मत किए जाने संबंधी ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पंडित, मंडल संयोजक शैलेंद्र यादव, बृजमोहन डागुर, सुनहरी यादव, मोहम्मद रिजवान, शहजाद अली, रुपा शर्मा, आदर्श गौतम, हैप्पी ठाकुर, वेदवीर सिंह, सुभाष चौधरी, मोहन शर्मा, अंकित वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments