घर घर मनायो जा रहो है नन्दलाल कौ जन्मोत्सव मंदिरन में लगौ है भक्तन को जमघट
सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
समूचे संसार में कान्हा जी कौ जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनायौ जा रहौ है। मन्दिरन में आस्था कौ जन सैलाब उमड़ पडौ है। अपने माखन चोर के आवन की प्रतीक्षा में सुध बुध खोय बैठे कान्हा दीवाने प्रेमरस में सराबोर है पूजा अर्चना में लगे भये हैं ऐसे में अपनों सिकन्दराराऊ कैसे पीछे रह सकत है ।
मन्दिरन के अलावा घरन में सुबह सै ही पूजा अर्चना के साथ ही हिंडोले सजाये गये हैं । सिकन्दराराऊ के इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण के बाल रूप और बड़ी रूप में जो मूर्तियां सजी है मानो मथुरा वृंदावन जैसे दर्शन हो रहे है
मथुरा वृंदावन की छटा विखर रही है मंदिर प्रांगण में आस्था में सरावोर भक्तन कू इन्द्रदेव की वर्षा भी नायै रोकपाई भक्तन कौ कहनौ है कि यह जीवन प्रभु श्री कृष्ण कौ दियौ भयौ है ।जापै बरसात में भीग कर भी कछू फर्क नाहें पडैगौ ।
सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध पुलिस प्रशासन द्वारा करे गये हैं।