– नगर में जगह जगह किया गया भव्य स्वागत
– हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा नगर
सिकंदराराऊ ।
सिकंदराराऊ नगर के सुप्रसिद्ध ओमबाबा मन्दिर पर होने वाली शिवकथा से पूर्व मंडी गाँधीगंज में स्थित शिव मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गयी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ओमबाबा मन्दिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा में सैकडों महिला पुरुष शामिल हुए जिसका नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गाया।कलश यात्रा का शुभारंभ पं शीलेन्द्र कृष्ण दीक्षित के पूजा अर्चना कराने के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पं सुभाष दीक्षित, मीरा माहेश्वरी, आरती त्रिवेदी, मुकुल गुप्ता; निधीश वार्ष्णेय, बबलू सिसौदिया, संजीव दीक्षित, रिंकू वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय, राधा दीक्षित, पं सुभाष दीक्षित, शीलेन्द्र कृष्ण दीक्षित, विष्णु वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय,
विजय कुमार, आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिटी इंचार्ज ललित शर्मा ने मय साथियों के सम्हाल रखी थी वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सक के साथ कलश यात्रा के समापन तक रही।