14 मोटरसाइकिल , बींस चाबियां ,दो मोबाइल
एक आधार कार्ड बरामद
कासगंज (डा विनय शौनक)। जनपद में लगातार हो रही दुपहिया वाहन की चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में एस ओ जी , सर्विलांस तथा सहावर पुलिस की संयुक्त गठित टीम के प्रयास से कस्बा सहावर रेलवे लाइन के पास बन्द पड़े मुर्गा फार्म से दो शातिर वाहन चोर , अनमोल पुत्र मेघनाथ , बिन्टू उर्फ राहुल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम दिलावर नगर थाना सहावर जनपद कासगंज को उपरोक्त सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने प्रेम कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि आमतौर पर न ई दिखने वाली बाइकों पर ये लोग नज़र रखते थे और एक व्यक्ति लगातार इस बात पर नजर रखता था कि बाइक स्वामी किस कार्य से कहा गया है और तब तक ये शातिर बाइक का ताला तोड कर या खोलकर बाइक को साफ कर देते थे । पुलिस कोज्ञात हुआ कि एटा अलीगढ , हाथरस , मथुरा , जनपदों से बाइक उठाई और जहां तहां बेच दीं , पुलिस बाइक खरीददारों से भी पूछताछ कर रही है । अनमोल पर थाना सहावर में चार तथा बिन्टू उर्फ राहुल पर भी थाना सहावर में ही संगीन धाराओं में चार मुकदमे दर्ज बताए जाते
हैं यह भी बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए नकद पुरस्कार की गई है।