मोहर्रम त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें
सिकंदराराऊ ।
मोहर्रम त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ताजियादारों, मुस्लिम धर्मगुरूओं व नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग स्थानीय कोतवाली में की गयी।
उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से थाना सिकन्द्राराऊ पर ताजियादारों, मुस्लिम धर्मगुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग में लोगों से उनकी समस्याएं जानने के साथ ही सभी से फीडबैक लिया तथा आगामी मोहर्रम त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनायें कोई नई परम्परा न डाली जाए ।
मीटिंग में उपस्थित लोगो को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी, विद्युत विभाग के एस डी ओ व नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी के अलावा नगर के संभ्रांत व्यक्ति भी उपस्थित रहे।