शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे- बीएसए
हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने रमनपुर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यभार सम्भाला। विगत दिनों शासन द्वारा यहॉ तैनात बीएसए उपेन्द्र गुप्ता को सुल्तानपुर इसी पद पर भेज दिया तथा बदायुं से स्वाति भारती को हाथरस का बीएसए पद पर तबादला किया गया।
2020 वैच की पीईएस नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इससे पहले वदायुं में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थी।
नवागत बीएसए स्वाति भारती की प्राथमिकता में उन्होने बताया शिक्षक उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे विद्यालयों का संचालन अच्छे से हो तथा अक्टूवर में होने बाले निपुण असिसमेण्ट में जनपद का प्रदर्शन अच्छा रहे शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ऐसा प्रयास रहेगा फिर भी अगर किसी भी शिक्षक को समस्या होने पर स्कूल समय के बाद सीधे मुझसे आकर मिल सकते है उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा