रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रज200 परिषदीय छात्रों ने ली शैक्षिक भ्रमण कर राष्ट्रीय और सांस्कृतिक धरोहर...

200 परिषदीय छात्रों ने ली शैक्षिक भ्रमण कर राष्ट्रीय और सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी

हाथरस (जिनेन्द्र जैन) । 

बेसिक शिक्षा विभाग, हाथरस द्वारा विभिन्न विद्यालयों के 200 छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रों के शैक्षिक भ्रमण से उनके वास्तविक जीवन की स्थितियों से रूबरू कराता है. इससे छात्रों को महत्वपूर्ण सोच कौशल विकसित करने और निर्णय लेने में मदद मिलती है. शैक्षिक भ्रमण में, छात्र नई जगहों पर जाते हैं और विविध पृष्ठभूमि के लोगों से बातचीत करके विभिन्न संस्कृतियों, जीवन शैली, और दृष्टिकोण के बारे में जान सकते हैं छात्रों को व्यावहारिक तरीके से विषयों के अनुभव, ज्ञान और जागरूकता की आवश्यकता होती है।

इसे शैक्षिक दौरों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है शैक्षिक भ्रमण में छात्र, छात्राओं को राष्ट्रीय संग्रहालय, डैम्पियेर नगर मथुरा, रमण रेती, ब्रह्माण्ड घाट, रसखान समाधि आदि स्थलों का भ्रमण कराया गया। समस्त छात्र छात्राओं को अपनी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी दी गयी छात्र छात्राओं को बताया गया कि शैक्षिक भ्रमण से उनकी शिक्षा में संस्कृतिक और ऐतिहासिक द्रष्टिकोण का विस्तार होता है और उन्हें अपने राष्ट्रीय विरासत पर गर्व महसूस होना चाहिए । समस्त छात्र छात्राओं द्वारा उक्त शैक्षिक भ्रमण का भरपूर आनंद लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments