सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमब्रजडिजिटलाइजेशन कार्य में आ रही समस्याओं एवं अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों...

डिजिटलाइजेशन कार्य में आ रही समस्याओं एवं अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया बीएसए को ज्ञापन

– शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, एवं अन्य सुविधाऐं दी जाए
– ऑनलाइन, डिजिटल कार्य करने हेतु लिपिक की नियुक्ति की जाए
– हाफ डे सीएल, एवं उपार्जित अवकाश की व्यवस्था की भी मांग
हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।
प्रांतीय दिशा निर्देशों के क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं जिला मंत्री तरुण शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्य 12 रजिस्टर डिजिटलाइजेशन के कार्य में आ रही समस्याओं तथा अपनी पूर्व की अनेक माँगों पर सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने के फलस्वरूप 5 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री तथा बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता के माध्यम से प्रेषित किया ।

शिक्षकों की प्रमुख मांगों में परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, एवं अन्य सुविधाऐं प्रदान की जाए, हाफ डे सीएल, एवं उपार्जित अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो। विद्यालय में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त ऑनलाइन, डिजिटल कार्य करने हेतु लिपिक की नियुक्ति की जाए तथा परिषद के शिक्षकों को पंचायत, विधानसभा, लोकसभा में निर्वाचन चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त हो। राज्य कर्मचारी एवं महाविद्यालय की भांति समुचित संसाधन परिषदीय विद्यालय उपलब्ध कराए जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त मांगपत्र को सरकार को भेजे जाने का आश्वासन प्रदान किया गया ।

जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश राणा, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती रश्मि शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आदर्श दीक्षित , संगठन मंत्री पारस सेंगर, कृष्ण हरि शर्मा, रामबल्लभ शर्मा, नीरज सेंगर , ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत राजपूत, विनोद कुमार,हिमानी,नीमा सेंगर, नमिता अग्रवाल, गायत्री शर्मा ,मनोज परिहार ,छत्र पाल , धर्मेंद्र उपाध्याय आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments