रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में मधू देवी को प्रथम, गिरजेश को द्वितीय तथा उमा देवी को तृतीय स्थान मिला
हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।
मध्यान्ह भोजन योजना अन्तगर्त जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (डायट परिसर) में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी सतीश कुमार, तथा निर्णायक समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, ममता उपाध्याय प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, रीना देवी प्रवक्ता गृह विज्ञान, सेठ हरचरनदास इं0काॅ0, डाॅ0 नीता जैन महिला चकित्साधिकारी व सुरेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आई0पी0 उपाध्याय मुख्य शैफ, रामौजी रिसोर्ट हाथरस उपस्थित थे।
रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में जनपद में समस्त विकास खण्डों से 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द्वारा लाॅटरी के माध्ययम से रोटी-सब्जी बनवाने का निर्णय लिया गया। दो पाली में 15-15 रसोइयों ने रोटी-सब्जी बनायी, जिसका परीक्षण निर्णायक समिति द्वारा करते हुए रसोइयों को अंक प्रदान किये गये। निर्णायक समिति द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर वि0ख0 हाथरस के प्रा0वि0 छत्तरपुर की श्रीमती मधू देवी को प्रथम पुरूष्कार के रूप में रू0 3500.00, वि0ख0 सासनी संवि0वि0 निनामई की गिरजेश को द्वितीय पुरस्कार रूप में 2500.00 तथा वि0ख0 सि0राऊ के प्रा0वि0 फरीदाबाद की श्रीमती उमा देवी को तृतीय पुरस्कार रूप में 1500 दिया गया। इसके अतरिक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली शेष 27 रसोइयों को रू0 300.00 सांत्वना तथा रू0 300. यात्रा भत्ता दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायट प्राचार्य, जिला बेसिक अधिकारी, गिर्राज सिंह, ख0शि0अ0 मुरसान, लक्ष्मीकान्त ख0शि0अ0 हसायन, उदित कुमार ख0शि0 अ0 सि0राऊ, अमरनाथ वरिष्ठ सहायक, अरविन्द कुमार जिला समन्वयक एम0डी0एम0, सौन शर्मा, श्री अश्विनी शर्मा, अरविन्द चतुर्वेदी, राघवेन्द्र गुप्ता, राजन चड्डा, देवेश गौतम, राजू, दीपू, जिला समन्वयक, एस0एन0 सिंह, जिला समन्वयक निर्माण दुष्यंत गौतम आदि उपस्थित थे।