हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।
हमारे जिन तीर्थनकरो जिन पेड़ों के नीचे बैठकर साधना की थी उन्ही पेड़ पौधों को यदि आप अपने घर फार्म हाउस में लगाएंगे तो आपके सोचे हुए कार्य सफल होंगे और आप निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे। बाल ब्रह्मचारी/प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी हलवाई खाना स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर पंचायती बड़ा जैन मंदिर में बेदी प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन मनोकामना विधान में अर्घ चढ़ाने के उपरांत संबोधित कर रहे थे।
प्रतिदिन की तरह नित्य नियम पूजन अभिषेक के उपरांत श्री राकेश भैया जी द्वारा मनोकामना विधान विधि विधान से कराया था क्योंकि सभी लोगों की कुछ ना कुछ मनोकामना रहती है इसलिए इस मनोकामना विधान में महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए थे और विधि विधान से मनोकामना यज्ञ में करीब 50 अर्घ भक्ति संगीत के साथ चढ़ाए थे। प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी ने कहा कि हमारे अंदर देशभक्ति की भावना होनी चाहिए आज अनुशासन के कारण भारत की फौज की पहचान विश्व में एक अपनी अलग पहचान बनी हुई है। हम सभी को अपने देश के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए। प्रात:8:30 बजे शरू हुआ मनोकामना विधान दोपहर करीब 3 बजे तक हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ था। मंदिर प्रबंधक राकेश जैन द्वारा विभिन्न जनपदों व राज्यों से आए जैन समाज के लोगों को दुपट्टा व माला पहनकर सम्मानित किया था। इस मौके पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, प्रबंधक राकेश जैन, कमलेश जैन लाल वाले, संदीप जैन, संजीव जैन भूरा, विजय जैन राजेश जैन, सुधीर जैन, जितेंद्र जैन, रानू जैन,पंकज जैन, मोनू जैन, डिंपल जैन, सिंपल जैन, रिंकू जैन, धीरज जैन, श्वेतांक जैन, मुकेश जैन, उमेश चंद जैन, तनु जैन, दिलीप जैन, अमित जैन, नेमीचंद जैन, नितिन जैन, गगन जैन, निखिल जैन, बॉबी जैन, जीतू जैन, हरबंस जैन, राजकुमार जैन, संजीव जैन लुहाड़िया, रतन जैन, धन्य कुमार जैन सोगानी, पवम जैन आईटीआई, सुरेंद्र जैन गप्पू शोभित जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।