श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर पहली बार भारत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की।
आपके बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार यानी 21 जुलाई को उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की और दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और श्रीलंका देशों के बीच विभिन्न समझौता पर हस्ताक्षार भी हुए। जिसमें श्रीलंका में यूपीआई को स्वीकार करने के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता भी शामिल है। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने विक्रमसिंह को कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर शुभकामनाएं भी दी हैं।
बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा किया है इस अवसर पर मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं।
भारत और श्रीलंका के हित के लिए एक-दूसरे से जुड़े पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष से श्रीलंका के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। ऐसे हालात में एक करीबी मित्र होने के नाते मैं हमेशा की तरह इस संकट में भी श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहा हुं। साथ ही उ्न्होंने कहा कि जिस साहस के साथ उन्होंने इस चुनौतियों का सामना किया मैं उनके इस साहस को अभिनंदन करता हूं।
फिर इसके बाद पीएम मोदी बोलें, हमारा मानना है कि भारत और श्रीलंका के सुरक्षा अथवा विकास के हित के लिए एक दूसरे से जुड़े हैं, इसके साथ उन्होंने कहा कि इसलिए ये आवश्यक है कि हम एक दूसरे की सुरक्षा और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए साथ मिलकर काम करें।
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान विजन डॉक्यूमेंट को भी अपनाया गया। इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि यह विजन दोनों देशों के लोगों के बीच समुद्री, वायु, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करना और पर्यटन, बिजली, व्यापार, उच्च शिक्षा और कौशल विकास में आपसी सहयोग को तेज करना है। उन्होंने कहा, यह श्रीलंका के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का दृष्टिकोण भी बनाता है।
पीएम मोदी के नेतृतव की तारीफ की रनिल विक्रमसिंघे ने
सूत्रों ने बताया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद यह मेरी भारत की पहली यात्रा है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी कि उनके नेतृत्व में भारत जबरदस्त विकास कर रहा है। साथ ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के सामने आने वाली चुनौतियों और हमारे द्वारा किए गए सुधारों से भी अवगत कराया है। मैंने उन्हें अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की अपनी प्रतिबद्धता से भी अवगत कराया, जिससे सभी वर्गों को लाभ होगा। हमें अपनी अर्थव्यवस्था को पूर्ण रूप से विकास के पथ पर ले जाने की जरूरत है।