मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमब्रजब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक इंद्रपस्थ पीठाधीश्वर...

ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक इंद्रपस्थ पीठाधीश्वर…

ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय : हाथरस। विश्व धर्म संसद, सार्वभौम सनातन धर्म महासभा आयुर्वेद विश्व परिषद, ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक इंद्रपस्थ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित ब्रम्हलीन जगद्गुरु शंकराचार्य श्री प्रभानंद सरस्वती जी महाराज (आचार्य प्रभाकर मिश्र) की पुण्यतिथि पर शत शत नमन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम श्री बालेश्वर सिद्ध पीठ आश्रम, ग्राम कोटा हाथरस पर शनिवार 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।  जिसमें जगद्गुरु महामण्डलेश्वर तथा देश के विभिन्न प्रांतों से आकर लोग भाग लेंगे। ये जानकरी श्री बालेश्वर सिद्ध पीठ के जगद्गुरु गोपेश्वर देव चैतन्य महाराज ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में संस्था के परमाध्यक्ष पं उदय मिश्र उपस्थित रहेंगे। मंदिर के कोषाध्यक्ष चिंकू चौहान व सचिव गोपाल राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से संगठन को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। 

RELATED ARTICLES

11 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments