सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमब्रज21 जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

21 जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

– अनुपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों का वेतन रोका – विलम्ब से आने बालों से मांगा स्पष्टीकरण 

हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।

जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र द्वारा जनपद के 105 ग्रामों में स्थित 122 प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन विद्यालयों का 26 फरवरी को 21 जनपद स्तरीय अधिकारियों से औचक निरीक्षण कराया गया। जनपद के 37 विद्यालयों के 02 प्रधान अध्यापक, 25 सहायक अध्यापक, 04 अनुदेशक, 03 शिक्षा मित्र एवं 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इस प्रकार कुल 35 कार्मिक अनुपस्थित पाय गये एवं संविलियन विद्यालय गंगचोली के 02 सहायक, 02 शिक्षा मित्र, 01 अनुदेशक मिलाकर कुल 05 कार्मिक निरीक्षण के समय विलम्ब से उपस्थित हुये। अनुपस्थित 35 कार्मिकों का एक दिन के वेतन रोकने एवं विलम्ब से आने वाले कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता को निर्देश दिये गये हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments