कासगंज ( डॉ विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो)।
2 मार्च से, यात्री सुविधा हेतु छपरा- फर्रुखाबाद के बीच नई विशेष ट्रेन चलाईं जायगी, यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाईं जायगी, ०5083 अपने प्रत्येक मंगल वार, बुधवार, शनिवार को छपरा से चल कर 18 बजे चल 12.2० बजे फर्रुखाबाद पहुचेगी, जबकि प्रत्येक बुधवार, बृहस्पति वार, रविवार को 05084 डाउन फर्रुखाबाद से 14.35 बजे चलकर अगले दिन 8.35 बजे छपरा पहुचेगी, यह ट्रेन बरास्ता लखनऊ ऐशबाग, फैजाबाद अयोध्या, आजमगढ़ होते हुए जायगी तथा पूरी ट्रेन आरक्षित श्रेणी की होगी जिसमें 10 साधारण, 03 शयनयान, 02 वातानुकूलित, तथा 02 एस एल आर श्रेणी के कोच होगें जिनमें यात्रा करने के लिए कोविड 19 मान दण्डों का निर्रवहन करना आवश्यक होगा।