बस को झण्डी दिखाकर किया रवाना
हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।
परिषदीय विद्यालयों में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 6-14 आयु वर्ग के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 150 दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कराये जाने हेतु धीरेन्द्र उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा मौर्या जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं उपेन्द्र गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हाथरस द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार बस को सामूहिक रूप से हरी झण्डी दिखाकर आगरा के लिये रवाना किया गया। साथ में शुभम कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, एस०एन० सिंह जिला समन्वयक समेकित, अशोक कुमार जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं जनपद के स्पेशल एजूकेटर भी उपस्थित रहे।