राजेंद्र नगर घटना के बाद बच्चों से मिलने पहुंचीं डॉ. तनु जैन, मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के राजेंद्र नगर को UPSC कोचिंग का गढ़ कहा जाता है. हर साल हजारों अभ्यर्थी देश के कोने-कोने से यहां स्थित UPSC कोचिंग में एडमिशन लेकर IAS अफसर बनने की तैयारी करते हैं. 27 जुलाई की शाम राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में कई फुट पानी जमा हो जाने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस हादसे ने सरकार और प्रशासन की आंखें खोल दीं. आनन-फानन में कई IAS कोचिंग को बंद कर दिया गया. इसी प्रक्रिया में देश के सबसे चर्चित कोचिंग सेंटर्स में से एक दृष्टि IAS को भी सील कर दिया गया.

वहीं इस घटना में जहां बच्चे 3 दिनों से प्रोटेस्ट पर बैठे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। आपको बतादें अभ्यर्थी UPSC फील्ड के बड़े नाम विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसे कई शिक्षकों के सामने आने के लिए गुहार लगा रहे हैं और अभी तक किसी ने भी इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं कल शाम 6 बजे UPSC का एक और बड़ा नाम डॉ. तनु जैन बच्चों से मिलने पहुंचीं और मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि भी दी। डॉ. तनु जैन ने काफी देर तक बच्चों के बीच बैठकर उनसे बात भी की और कहा-

“चुप रहने और निशब्द होने में बहुत फर्क है। और मैं निशब्द हूं इस घटना पर, मैंने भी ओआरएन में रहकर पढ़ाई की है और इस घटना से मैं एक अभ्यर्थी के रूप में रिलेट कर सकती हूं। आज ये बच्चे थे कल मैं हो सकती थी, कल कोई और भी हो सकता है। जो गलत हुआ है, हो रहा है उसे सही करना ही होगा।” 

डॉ. जैन ने बच्चों की मांगों को भी पढ़ा और आश्वासन दिया कि जितना हो सके वो उनका साथ हर सही चीज़ के लिए देंगी।” हालांकि डॉ. तनु जैन ने डायरेक्ट मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। न ही कोई कमेंट किया।