अक्षय कुमार अपनी फिल्म OMG 2 को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है तब से ये सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज को लेकर कई मुश्किलें आ रही थी, लेकिन आखिरकार फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल ही गया है और ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि इस फिल्म में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। 12 साल बाद अक्षय की फिल्म के साथ ऐसा हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार की 12 साल से अभी तक किसी भी फिल्म को A सर्टिफिकेट नहीं मिला है। आखिरी बार उनकी फिल्म देसी बॉय को A सर्टिफिकेट मिला था। जो 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। देसी बॉय में अक्षय के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और चित्रागंदा सिंह लीड रोल में नजर आए थे।
सेंसर बोर्ड ने क्यों जताई थी आपत्ती?
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक OMG 2 को पिछले महीने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में रिव्यू के लिए फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया था। ये फैसला इसलिए लिया गया था। ताकि जिस तरह से आदिपुरुष को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था ठीक वैसा ही इस बार ना हो इसलिए इस फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया था। दरअसल OMG 2 फिल्म में अक्षय ने भगवान शिव का किरदार निभाया है। यही कारण है कि सेंसर बोर्ड ने OMG 2 को लेकर आपत्ती जताई थी, लेकिन अब फिल्म में बदलाव किए गए हैं और अक्षय कुमार को शिव का दूत दिखाया जाएगा।
OMG 2 फिल्म में क्या बदलाव हुआ?
बताया जा रहा है कि फिल्म में 20 से ज्यादा बदलाव करने के लिए कहा गया है। इस फिल्म का विषय सेक्स एजुकेशन है और इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव बने नजर आते इससे लोगों को आपत्ति होती। इसलिए उन्हें अब फिल्म में शिव के दूत या शिवभक्त के रुप में दिखाया जाएगा।
OMG 2 की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट हुआ था। क्योंकि फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए थे। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की भिड़ंत सनी देओल के फिल्म गदर 2 से आ रही है।