12वीं में Top करने वाले Shubh chhapara की सफलता के राज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था। 10वीं में Priyanshi soni और 12वीं में Shubh chhapara ने टॉप किया है। हाईस्कूल का रिजल्ट 89.78 फीसदी तो 12वीं का 75.52 प्रतिशत रहा है।

1.शुभ छापरा, महोबा 489/500
2. सुभाष गंगवार, पीलीभीत 486/500
2. अनामिका, इटावा 486/500
3. प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर 485/500
3. खुशी, फतेहपुर  485/500
3. सुप्रिया, सिद्धार्थनगर 485/500