पुलिस द्वारा बैंको,ए0टी0एम0,व्यापारिक प्रतिष्ठानो आदि वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षार्थ चलाया गया विशेष चैकिंग अभियान* :-
हाथरस ।
हाथरस में बैंक,ए0टी0एम0, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंको एवं महत्वपूर्ण लेन-देन के स्थानों पर पुलिस अधीक्षक हाथरस के नेतृत्व में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस, सभी क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियो द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, ए0टी0एम0. व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और सघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।
इस अभियान के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा सासनी गेट चौराहे पर दो पहिया व चार पहिया वाहनो की चैकिंग करायी गयी । जिसमे बिना नम्बर प्लेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट , बिना सीटबेल्ट व शीशे पर काली फिल्म पर लगाये वाहनो को चैक कर आवश्यक कार्यवाही करायी गयी । साथ ही बिना मास्क के चलने वाले लोगो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा लोगो को कोरोना से बचाव हेतु लोगो को आवश्यक सुझाव दिये गये ।