– 6 अप्रैल को होगा बाल मेला व सांस्कृति कार्यक्रम
– 10 को भगवान महावीर का जन्मकल्याणक मनेगा धूमधाम से
हाथरस । श्री जैन नवयुवक सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जमकर पुष्पवर्षा की गयी। होली के गीतों पर महिला व पुरूषों ने नृत्य भी किया । होली मिलन समारोह का शुभारम्भ अखिलेश जैन मनीष द्वारा मंगलाचरण करने के साथ हुआ ।
हलवाई खाना स्थित संत भवन में होली मिलन समारोह हुआ। मंचासीन अलीगढ से आये संजय जैन उनकी पत्नी सारिका जैन, आशु कवि अनिल बौहरे, सभासद पति आशीष गोयल, अध्यक्ष उमाशंकर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर जैन ज्वैलर्स, कमलेश जैन लाल वाले, उपाध्यक्ष जितेन्द्र जैन जीतू, गगन जैन, कोषाध्यक्ष ई.विवेक जैन, मंत्री आशीष जैन मोनू, प्रचार मंत्री ललित जैन, आय व्यय निरीक्षक संजीव जैन लुहाडिया, संरक्षक विजय जैन, सुभाष चंद्र जैन रेडीमेडस का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। अतंराष्ट्रीय आशु कवि अनिल बोहरे ने महिला पुरूषों से तीन शब्द लेकर उन पर कविता बनाकर सभी का मनोरंजन किया। होली की मस्ती, गीतों व काव्य पाठ के बीच होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इससे पूर्व कोषाध्यक्ष विवेक जैन द्वारा पिछली मीटिंग में भगवान महावीय जन्मकल्याणक महोत्सव की तैयारियों को लेकर लिये गये निर्णय की विस्तार से जानकारी दी । अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने बताया कि भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण महोत्सव शोभायात्रा 10 अप्रैल 2025 को धूमधाम से निकाली जायेगी। इस बार और अधिक झांकियों को शोभायात्रा में शामिल किया जायेगा। उन्होंने 6 अप्रैल को बाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के साथ साथ 10 अप्रैल को महावीर जयंती शोभायात्रा हलवाई खाना स्थित 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाले जाने की जानकारी दी और बताया कि जन्मकल्याणक शोभायात्रा को इस बार और अधिक भव्य रूप दिया जायेगा। पिछले वर्ष जन्मकल्याणक शोभायात्रा में भव्य झांकी निकालने वाले प्रचार मंत्री ललित जैन को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि जो भी लोग शोभायात्रा में भव्य झांकी निकालना चाहते है उन्हें श्री जैन नवयुवक सभा द्वारा आर्थिक सहयोग के साथ साथ सभी सहयोग दिया जायेगा। भगवान महावीर स्वामी के 2624वॉ जन्म कल्याणक को इस बार और अधिक ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी की जा रही है। बाद में सभी महिला पुरुषों ने एक दूसरों पर पुष्प वर्षा कर होली खेली । वहीं होली के भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया था। बैठक में प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर जैन ज्वेलर्स, उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन रेडीमेड, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, मंत्री आशीष जैन मोनू, उप मंत्री सौरभ जैन रानू, प्रचार मंत्री ललित जैन, आय व्यय निरीक्षक संजीव जैन लुहाड़िया, विजय जैन लुहड़िया, पत्रकार जिनेन्द्र जैन सिम्पल, उमेश चंद्र जैन पप्पू, ऋषभ जैन, डिम्पल जैन, अखिलेश जैन मनीष, शांतम जैन, महेंद्र जैन, अतुल जैन वसुंधरा, तंन्नू जैन, अतुल जैन टैªजरी, श्वेतांक जैन, सतीश जैन, शैलेन्द्र जैन, जीतू जैन, विवेक जैन, अतुल जैन, अनूप जैन लाल वाले, धीरज जैन सभासद, रवि जैन, राहुल जैन चूरन वाले, नेमिचंद जैन, नितिन जैन, अर्पित जैन, सुनीत जैन सूत वाले, संजीव जैन पिंकी, अनूप जैन सूत वाले, पुलकित जैन, सौरभ जैन अजमेरा, संभव जैन, हर्ष जैन, योगेश जैन, धीरेंद्र जैन, विनोद जैन, सुमित कुमार जैन, सुनील जैन, अरविंद कुमार जैन, अनिल जैन पुराना मिल, अजय कुमार जैन, मनोज जैन, अखिल जैन, प्रदीप जैन, राहुल जैन कम्प्यूटर, मेहुल जैन, हरिवंद जैन लुहाडिया, संजीव जैन अमीन सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश जैन लाल वाले ने किया।