शुक्रवार, जुलाई 5, 2024
होमब्रजस्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजली

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजली

 स्वर की साधना परमात्मा के नजदीक लाती है ..

हाथरस ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर याद किया गया तथा उनके गाये भजन गुनगुनाये गये।

इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी राजयोग शिक्षिका बी0के0 शान्ता बहिन ने बताया कि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए आजन्म अविवाहित रहीं उनका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहिनों के प्रति सम्मानजनक दृष्टि रही। वे उनसे परिवार के सदस्यों की तरह भेंट करती थीं। आज संस्था के पास अपने बनाये गये हजारों भजनों का संग्रह है परन्तु आरम्भ में जब संस्था के पास अपने भजन नहीं थे तब लताजी के गाये गये गीत भजनों का प्रयोग प्रातःकालीन मुरली क्लास में किया जाता था।  बी0के0 श्वेता बहिन ने लता मंगेशकर का भजन ‘‘तुम्हीं हो माता-पिता तुम्ही हो.. गाया। इस अवसर पर बी0के0 दुर्गेश बहिन, बी0के0 कोमल बहिन, बी0के0 वंदना बहिन आदि उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments