बाजार बंद: ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से 20 दिन पूर्व हुई प्रतिमाओं की चोरी का पता लगाने में नाकामयाब रहे पुलिस प्रशासन के विरूद्ध श्रृद्धालुओं ने मन्दिर परिसर मे धरना प्रदर्शन किया तथा बाजार बंद रखे ।
जानकारी के अनुसार प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज पुरदिलनगर में हुई मूर्ति चोरी की घटना में 20 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी परिणाम शून्य रहने से आहत सैकड़ों लोगों ने मंदिर प्रांगण में बाजार बंद कर धरना दिया। धरने के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जाँच स्पेशल टास्क फोर्स को दिए जाने के विषय मे अवगत कराया। संघर्ष समिति द्वारा एस टी एफ के कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार तक धरने को स्थगित कर दिया गया है। यदि प्रतिमायें बरामद नहीं होतीं तो पुनः धरना प्रदर्शन आदि पर विचार किया जाएगा।
ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से 28 नबम्बर को बदमाश प्रतिमाओं को चोरी कर ले गये थे । जिनका अभी तक कोई पता नही लग पाया है। इससे दुखी होकर श्रृद्धालुआंे ने बाजार बन्द कर मन्दिर परिसर मे धरना दिया।
धरने मंे शामिल ब्लाक अध्यक्ष हसायन सुमंत किशोर ने कहा कि सोमवार तक प्रतिमाऐं बरामद नही हुई तो आन्दोलन और अधिक होगा। सीओ व कोतवाल ने कहा कि ऊपर से नीचे तक के सभी अधिकारी मूर्तियो की खोज में लगे हैं। तथा क्राइम ब्रांच व पुलिस की अन्य पार्टियां इन प्रतिमाओं की खोज में दिन रात काम कर रही है।
सी ओ के आश्वासन पर दोपहर बाद धरना स्थगित कर दिया गया। किन्तु बाजार सोमवार तक बंद रहेंगेे।
इस अवसर पर संजीव जाखेटिया, सुरेश चन्द्र आर्य, कमल जाखेटिया हर्षकान्त कुशवाह पूर्व चेयरमैन, सचिन दीक्षित, गोरव राठी, गौरीशंकर बघेल, रियाज खान, मुकेश जाखेटिया जीतू चैधरी, रामगोपाल आदि उपस्थित थे।