सुम्मेरपुर निवासी लापता छात्र : कोतवाली क्षेत्र के गांव सुम्मेरपुर से गुरुवार को लापता हुए 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रात्रि में मथुरा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाल डीके सिसोदिया ने बताया कि गांव सुम्मेरपुर निवासी दान सहाय का 13 वर्षीय पुत्र सातवीं कक्षा का छात्र है। गुरुवार को दोपहर वह अपने घर से पड़ोसी गांव हिम्मतपुर में हो रही भागवत में जाने की कहकर निकला था । लेकिन वह भागवत में जाने के बजाय सिकंदराराऊ आया और यहां से मोबाइल के लिए एक नई सिम खरीदी और ट्रेन द्वारा मथुरा पहुंच गया। मथुरा रेलवे स्टेशन से उसने अपने घर पर कॉल की। लेकिन बात नहीं हुई। राहुल के पिता ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने राहुल के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। जिसकी मदद से रात्रि 8 बजे करीब उसे मथुरा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया ।वह अपने घर से एक हजार और मोबाइल साथ ले गया था । छात्र को परिजनों को सौंप दिया ।