बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ वार एसोसिएशन के चुनाव में

सिकन्दराराऊ वार एसोसिएशन के चुनाव में

महेश अंजाना अध्यक्ष सचिव देवकान्त कौशिक व कोषाध्यक्ष समाजप्रिय रत्न चुने गये 

सिकंदराराऊ (पवन पंडित)।
दि वार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश गौतमसह चुनाव अधिकारी नरेश बघेलमुनीश शर्मा एडवोकेट के द्वारा सम्पन्न कराया गया ।
चुनाव में महेश कुमार अंजाना को अध्यक्ष व सचिव पद पर देवकान्त कौशिक व कोषाध्यक्ष पद पर समाजप्रिय रत्न को चुना गया।

मंगलवार को सिकंदराराऊ वार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के लिए मतदान प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुआ । अध्यक्ष पद के लिए डी के चौहान एडवोकेट को 37 व महेश चन्द्र अंजाना को 64 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रवींद्र कुमार यादव को 48 व शिवकुमार सक्सैना को 53 मत मिले।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम के उम्मीदवार विकास पाण्डेय को 19 व राधेश्याम यादव को 83 मत मिले। सचिव पद के उम्मीदवार देवकान्त कौशिक को 66 व राजेश कुमार बघेल को 35 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार समाजप्रिय रत्न को 59 व विजेंद्र सिंह बघेल को 43 मत मिले । संयुक्त सचिव प्रथम पद के उम्मीदवार दिनेश कुमार बघेल को 71 व समीर यादव को 29 मत मिले। संयुक्त सचिव द्वितीय पद के उम्मीदवार राजीव कुमार यादव को 40 व विजय कुमार उपाध्याय को 62 मत मिले।संयुक्त सचिव तृतीय पद के उम्मीदवार राममोहन यादव को 61 व तौकीर अहमद को 39 मत मिले। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर सुरेश सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सम्हाल रखी थी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments