बुधवार, जनवरी 8, 2025
होमब्रजसिकन्दराराऊ में सिद्धपीठ पथवारी मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई

सिकन्दराराऊ में सिद्धपीठ पथवारी मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो):

नगर के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ माता पथवारी मंदिर वर्षगांठ बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई । प्रातः कालीन बेला में जगत जननी माँ ब्रजेश्वरी की मंगला आरती , भव्य श्रंगार , हवन यज्ञ आदि किए गए । मंदिर को रंग बिरंगी विद्युत झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया । सुबह से ही माता रानी के दर्शन करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पर उमड़ी । स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में भक्ति की बयार बही और धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए । धार्मिक कार्यक्रमों के बाद

कन्या पूजन एवं प्रसाद का वितरण किया गया । प्रसाद पाने को भक्तो की भीड़ रही । इस मौके पर मंदिर महंत धर्मेद्र शर्मा ,महेश चंद्र शर्मा , चेतन शर्मा , वीरो लाला , कैलाश चन्द्र , निखिलवर्ती पाठक , सुभाष चन्द्र शर्मा , आकाश दीक्षित , सजल पंडित , गोपाल पाठक आदि मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि पथवारी माता मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक आयोजनों की धूम रही प्रातः मंगला दर्शन कई तीर्थो के जल से माता रानी का महा अभिषेक किया गया आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में क्षेत्र की खुशहाली अमन चौन शांति सौहार्द भाईचारा एवं देवी आपदा प्रकोप भीषण गर्मी से हित की रक्षा करना हर मानव जाति में सद्भावना मंगलमय कामना के साथ आहुतिदी गई आचार्य सुभाष दीक्षित ने कहा क्षेत्र भीषण गर्मीसे त्राहि-त्राहि कर रहा है प्रकृति के ज्वालामुखी का रूप धारण कर लिया है मानव इस व्याकुल गर्मी के प्रकोप से विचलित है किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें ऐसी मनोकामना के साथ

विशेष पूजा अर्चना दुर्गा सहस्त्रनाम पर आहुति देकर मंगल काम ना कर विशेष विशेष प्रार्थना की गई इंद्र देवता की भी कृपा इस दौरान बरसती नजर आई कार्यक्रम में जगदीश पुजारी धर्मेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, पंडित चेतन शर्मा, प्रिंस वर्मा बीरो लाला, रामू सक्सेना, राकेश यादव, राजू कश्यप, शिवनारायण, जयंती प्रसाद, निक्की पाठक, बृजेश चौहान, कौशलेश चौहान, आदि लोगों ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र को गर्मी के भयंकर प्रकोप से बचाने की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments