रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में वैक्सीन लगाने को भाजपा व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने...

सिकन्दराराऊ में वैक्सीन लगाने को भाजपा व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कैम्प लगाये

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।

नगर में भारतीय जनता पार्टी ने बगिया बारहसैनी में व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी०) ने आर्य कन्या इन्टर काँलेज में स्वास्थ्य विगाग के निर्देशन में कैम्प लगा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई गयी।

 जानकारी के अनुसार उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी०) के सौजन्य से आर्य कन्या इन्टर काँलेज में 18 प्लस और 45+ लोगों के बैक्सीनेशन के लिये CHC सिकंदरा राव के द्वारा कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 18+ की 160 और 45×+ की 30 डोज (190) को लगायी गयी।
कैम्प में CHC प्रभारी डॉ रजनीश यादव , डा संजय सिंह व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा जिसमें नगरअध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय , सुनील माहेश्वरी , राहुल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, विकास वर्मा ,मोहित माहेश्वरी जी, विनय वार्ष्णेय , विक्रम वर्मा,अमित जैन , रोहित माहेश्वरी , पियूष माहेश्वरी , नीरज वार्ष्णेय , श्याम उपाध्याय , कुलदीप कुमार , उमेश माहेश्वरी एवं समस्त व्यापार मंडल की टीम व भाजपा की जिलामंत्री मीरा माहेश्वरी, कृष्णा यादव, अमन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, सौरभ, अमित, वरुण आदि सभी उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर बगिया बारहसैनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कैम्प लगाकर लोगो को वैक्सीन लगवायी गयी। यहां 101 लोगो ने टीका लगवाया , प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष नीरज वैश्य , अभिषेक वार्ष्णेय, बंटी खलीफा , जितेन्द्र वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय

पारस गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय ( सुपारी ) अंकुश वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, आगनवाड़ी से पवन लता , प्रीति माथुर , बर्षा रानी पचौरी आदि लोगों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments