गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में रेलवे और एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान...

सिकन्दराराऊ में रेलवे और एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान किया रेस्क्यू

सिकंदराराऊ।
रेलवे और NDRF की टीम ने मिलकर रेल दुर्घटना के बाद किए जाने वाले राहत कार्यों का मॉक ड्रिल किया. इसका मुख्य उद्देश्य हादसे के बाद फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाना था।

सिकन्दराराऊ में रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल, रेस्क्यू का किया अभ्यास रेल दुर्घटना के बाद किए जाने वाले राहत कार्यों का मॉक ड्रिल किया गया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य रेल हादसे के तुरंत बाद फंसे हुए लोगों को निकालने और राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को प्रशिक्षण देना था. इस दौरान रेलवे और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रेन हादसे के बाद फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने की मॉक ड्रिल करती नजर आई

मॉक ड्रिल को रेलवे प्रबंधन ने एनडीआरफ की टीम के साथ मिलकर किया। हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर की गई इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना से प्रभावित लोगों को तुरंत मेडिकल सहायता पहुंचाना और ट्रेन एक्सीडेंट के दौरान फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना था। मॉक ड्रिल के दौरान यह दिखाया गया कि ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन अपनी मेडिकल टीम और एनडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर किस प्रकार से राहत कार्य करती है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह, कोतवाल अरविंद राठी व अग्निशमन अधिकारी के पी सिंह सहित रेलवे के अधिकारी मोजूद रहे एन डी आर एफ की टीम का नेत्रत्व डिप्टी कमांडेंट नीरज सिंह  के द्वारा किया गया 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments