रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई

सिकन्दराराऊ में भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

परम दानवीर महान राष्ट्रभक़्त वैश्य शिरोमणि भामाशाह जी की जयंती आज पूर्व अध्यक्ष ब्रज मोहन गुप्ता के आवास् पर सादगी के साथ उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनायी गई ।इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद गुप्ता बालाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि भामाशाह जी ने अपने राष्ट्र की अस्मिता की खातिर अपना सब कुछ ये कहते हुए महाराणा प्रताप जी को दान कर दिया कि हम लोग मुगलों की गुलामी कभी नहीं कर सकते ये मेरा सम्पूर्ण धन यदि मेरे देश के काम आ जाय तो मैं अपने आप को धन्य समझूँगा महाराणा प्रताप जी जाओ इस धन से अपनी सेना का पुनर्गठन कर इस देश को मुगलों से मुक्त कराओ ।


व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव महाजन ने कहा कि आज हमको ये कहते हुए हर्ष हो रहा है कि हम उस भामाशाह जी के वंशज हैं जिन्होंने अपने राष्ट्र के सम्मान की खातिर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ऐसे देशभक्त दानवीर को आज हम सभी भामाशाह बंधू शत् शत् नमन करते हैं । जब तक सूरज चाँद रहेगा भामाशाह जी का नाम सदैव अमर रहेगा ।
ज़िला कोषाध्यक्ष बीजेपी पंकज गुप्ता ने कहा की यदि उस वक़्त भामाशाह जी आगे नहीं आते तो शायद आज भी हम लोग अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे होते और आज भी हम सभी भामाशाह बंधू उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं ।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद गुप्ता बालाजी पूर्व अध्यक्ष ब्रज मोहन गुप्ता, राजेश महाजन पत्रकार, व्यापार मंडल विधान सभा अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नगर अध्यक्ष संजीव महाजन कोषाध्यक्ष भाजपा पंकज गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, अजित गुप्ता, राहुल महाजन, प्रशांत गुप्ता, पारस गुप्ता, विकास गुप्ता थे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments