गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024
होमहाथरससिकन्दराराऊ में छत काटकर दो दुकानों से लाखों का माल ले जाने...

सिकन्दराराऊ में छत काटकर दो दुकानों से लाखों का माल ले जाने में फिर सफल हुए अझात चोर

दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी निकाल ले गये

हाथरस( ब्रजांचल ब्यूरो) ।

कस्बा सिकंदराराऊ में एक बार फिर  दो दुकानों की छत काटकर लाखों का माल चुरा कर शातिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनोती दी है। इससे पूर्व भी यहाँ के बाजारों की छत काट कर अझात चोर लाखों का माल चुरा चुके हैं जिनका आज तक ख़ुलासा नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार नगर के ब्यस्ततम बाजार मंडी गांधीगंज में जी टी रोड से चन्द कदम दूरी पर स्थित दो दुकानों की छत सोमवार की रात को अझात चोरों ने काट कर लाखों रुपये का विसातखाने का कीमती सामान चुराकर ले गये। दुकानदार दीपक ने बताया कि पड़ोसी की भी चोर पूर्व में कई बार चोरी कर चुके हैं परन्तु आज तक कोई पकड़ा नहीं जा सका है।


चोर दुकान में लगे सी सी टी वी की हार्ड डिस्क भी निकल कर ले गये जिससे उनको पकड़ा न जा सके। चोरी की इस बरदात से व्यापारियों में बेहद आक्रोश उतपन्न हो गया है।
व्यापारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश प्रारम्भ कर दी है।
अब तक हुई चोरियों का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों को दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित होते देखा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments