सिकंदराराऊ ।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा ने जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है नगर के अधिकतर मोहल्लों में जल निकासी न होने के कारण पानी भरा हुआ है क्षेत्र में कई जगह मकान व दुकान की छत गिरने की सूचना मिली है प्रशासन की टीम राहत कार्यों में लगी हुई है।
नगला ब्राहमण में स्थित गौशाला मैं पानी भर जाने से गायें डूबने की स्थिति बन गयी जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ हाथरस रोड पर अन्य स्थान पर गायों को शिफ्ट कराने की व्यवस्था गई है।
ग्राम गढ़िया इकबालपुर में बारिश के कारण मकान की छत गिर गयी जिसमें किसान के आधा दर्जन से अधिक पशु दब गए ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि हाईवे के जो नाले का पानी है वह इसी घर के समीप एकत्रित हो रहा तथा जिससे मकान की छत गिरी है ।
वहीं दूसरी तरफ हसायन थाना क्षेत्र के गांव असोई में छत गिरने से एक महिला समेत दो युवक घायल हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। नगर में नौरंगाबाद स्थित मोबिन को दुकान गिरने की सूचना मिली जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान की छत गिर चुकी थी ।
इसके अलावा नगर के बारहसैनी मौहल्ला के बाशिंदे इस समस्या का सामना वर्षों से करते आ रहे हैं मन्दिर घर दुकान गैराज कुछ भी तो अछूता नहीं है जलभराव से लाख प्रयासों के बाद भी जनप्रतिनिधि इन लोगों की समस्या को अनसुना किये हुए हैं।
वहीं तहसील कैम्पस में स्थित कार्यालय पूरी तरह से पानी के आगोश में आ गये जिससे वहां एक एक फीट पानी भर गया । पानी भरने के कारण लगभग सभी कार्यालय बन्द से ही रहे सप्लाई आफिस के आगे पेड टूट कर गिर गया ।