आए दिन हो रही दुर्घटनाएं स्थानीय दुकानदारों का हुआ जीना दुश्वार
सिकन्दराराऊ (मोहित कुमार)।
नगर में जी टी रोड पर हो रहे गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं गड्ढे भरने के नाम पर औपचारिकता पूरी किये जाने से लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के द्वारा नवंबर 2022 तक प्रदेश की सभी रोड़ों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए गए थे सिकंदरराऊ की जीटी रोड पर भी गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया लेकिन यहां कार्यदायी संस्था के द्वारा मात्र खानापूर्ति की गई कुछ गड्ढों को रोडी से भर दिया गया ।
पूरी सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया जीटी रोड पर बने गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है अब तक कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं ।
आसपास की दुकानों में वाहनों के गुजरने पर रोड की गिट्टियां उछलकर रोड किनारे की दुकानों में पहुंचती हैं जिससे दुकानदारों में भी काफी आक्रोश है ।
अब देखना यह होगा की जन हित में जिले के आला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।