बुधवार, जनवरी 1, 2025
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकंदराराऊ में संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

सिकंदराराऊ में संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
संकुल पर तैनात शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देते हुए अपने शिक्षक साथियों की मांगों का समर्थन किया है ।
उक्त संकुल शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम सम्बोधित पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी बडे बाबू प्रवेंद्र कुमार को सौंपते हुए  बताया है कि महानिदेशक महोदया के पत्र दिनांक 5जुलाई 2024 द्वारा शिक्षकों पर जबरन आनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है ।

पत्र में कहा है कि प्रदेश के लाखों शिक्षकों की जायज मांगें 31 उपार्जित अवकाश,अर्द्ध आकस्मिक अवकाश,प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश, निशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति , द्वितीय शनिवार अवकाश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक न ही उचित निर्णय लिया गया है और नाही संघ के पदाधिकारियों से कोई वार्ता की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की इस हठ धर्मिता से सम्पूर्ण प्रदेश के सभी शिक्षक अत्यधिक आहत हैं ।
अतः विकास खण्ड क्षेत्र सिकंदराराऊ जनपद हाथरस के समस्त संकुल पद से शिक्षक साथियों की जायज मांगो के समर्थन में सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं
पत्र के साथ उक्त संकुल शिक्षकों के हस्ताक्षर युक्त सूची भी सौंपी है जिसमें संकुल अरनौट से प्रवीन द्विवेदी , तिलक सिंह, कृष्णमूर्ति, कर्दम सिंह, डाॅली तोमर , नगला जलाल से मोहसिन अली, आलोक जैन, यास्मीन अख्तर, शिखा कौशिक, हेमन्त सारस्वत, कपसिया से  संदीप तिवारी, वेद प्रकाश, अरविंद सिंह, सुधीर तौमर , जितेन्द्र सिंह पुंढीर, अगसौली से कामेश्वर दयाल शर्मा, मनमीत निर्मल, उदयवीर सिंह, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार वाजीदपुर से कैलाश बाबू, शिशुपाल सिंह, योगेश कुमार, अंकुश कुमार, मनोज कुमार, सुजावलपुर से  दुष्यंत सिंह, जय सिंह, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, सुखदेव कचौरा से मुनेश शर्मा, अमित कुमार, विजय कुमार , हेमेंद्र , महेन्द्र सिंह पिपलगवां से कुलदीप पचौरी, अंशुल कुमार अभिषेक गुप्ता, मनीष कुमार, योगीराज कृष्ण नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ से दीपक कुमार के नाम हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments