सिकंदराराऊ में डी आई जी शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने पीस कमैटी की बैठक में भाग लिया

आगामी श्रावणमास काबड़   व मोहर्रम को भी आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

– लोगों की समस्या सुन अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश

सिकंदराराऊ
डीआईजी ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा व आगामी त्योहार मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए सिकंदराराऊ कोतवाली में आयोजित पीस कमैटी की बैठक में भाग लिया। नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर

और पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने आगामी त्योहार मोहर्रम को भी आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में पैदल गश्त अधिक से अधिक करते हुए श्रद्धालु व आम जन से पुलिस मित्र की तरह व्यवहार करे तथा साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस द्वारा सक्रियता बना कर रखी जाय और किसी प्रकार की अफवाह या अराजकता फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार क्षेत्राधिकारी डां आनन्द वर्मा, उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार व नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी , भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य, भाजपा नेता पंकज गुप्ता,मनोज पंडित, सुरेश आर्य पवन कुमार, राज वार्ष्णेय सभासद सहित पुरदिलनगर व सिकंदराराऊ नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे । डी आई जी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।