शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमआगरासाइबर ठगों ने व्यापारी के खाते से 4.14 लाख रुपये उड़ाये

साइबर ठगों ने व्यापारी के खाते से 4.14 लाख रुपये उड़ाये

आगरा में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। गांधी नगर के रहने वाले व्यापारी कुंज बिहारी माहेश्वरी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 4.14 लाख और पेटीएम से 33 हजार रुपये निकाल लिए। व्यापारी ने साइबर सेल पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। कुंज बिहारी माहेश्वरी की चर्च रोड पर हैंडलूम की दुकान चलाते है। वह हृदय रोगी है। उन्होंने अपने पीपीएख खाते से आईसीआईसीआई बैंक के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। उन्हें अपने इलाज के लिए इन रुपयों की जरूरत थी। लेकिन किसी ने उनका खाता खाली कर दी। उन्हें जैसे ही पता चला तो उन्होंने बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया। उनके पास कोई एसएमएस भी नहीं आया। पहले उनके पास एसएमएस आते थे। बैंक वालों ने उन्हें बताया कि 27 एसएमएस भेजे गए। लेकिन उन्हें कोई एसएमएस नहीं आया। ये एसएमएम कहा गए कोई नहीं बता रहा। उधर पुलिस की आशंका है कि व्यापारी के साथ साइबर ठगी हुई है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments