लघु व मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं के सम्बन्ध में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिले
नई दिल्ली। ऑल इंडिया स्माल एण्ड मीडियम न्यूज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लघु व मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं को लेकर देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपनी मांग एक ज्ञापन के माध्यम से रखी । उल्लेखनीय है कि इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज फेडरेशन नई दिल्ली देश का लघु एवं मझोले अखबारों का प्रमुख संगठन है देश के सभी राज्यों में उसकी शाखाएं स्थापित हैं जिसके हजारों सदस्य हैं। फेडरेशन के पदाधिकारी भारत के अखबारों के हित में देश भर में दिन रात जुटे रहते हैं।
बुधवार को समाचार पत्रों व पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं पर विचार करने के लिए फेडरेशन के पदाधिकारियों सरदार गुरिंदर सिंह, सरदार दीपक सिंह, डॉ. एल. सी. भारतीय, सुधीर पांडा , अशोक कुमार नवरत्न , पवन सहयोगी, सुब्रत बत्रा ने महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर तृतीय प्रेस आयोग का गठन किये जाने व इस आयोग में देश के सभी संगठनों को प्रतिनिधित्व दिये जाने के अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून वनाने एवं भारत के समाचार पत्रों को उद्योग न मानकर समाजिक सेवा के रुप में मान्यता दिए जाने की मांग करते हुए भारत के समाचार पत्रों व पत्रकारों की आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए समाचार पत्र वित्त विकास निगम के गठन की मांग राष्ट्रपति से की है , प्रतिनिधि मंडल में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न, एल सी भारती इंडियन एसो ऑफ़ प्रेस एन मीडिया मेन के अध्यक्ष पवन सहयोगी, सुधीर पांडा, सरदार दीपक सिंह, सुब्रत बत्रा आदि मौजूद रहे।