गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमब्रजशिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

दुर्गाष्टमी पर अवकाश घोषित किये जाने की मांग

हाथरस। (जिनेन्द्र जैन ) उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा महामंत्री तरुण शर्मा के नेतृत्व में नवरात्रों के विशेष दिवस श्री दुर्गाष्टमी दिनांक 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किये जाने सम्बन्धी मांगपत्र श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती को दिया जिस पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ ।अन्य शिक्षक समस्याओं पर भी वार्ता की गयी जिसमें 12460 शिक्षक भर्ती से नियुक्त शिक्षको का अन्य जनपदों की भांति 100 के शपथ पत्र पर प्रथम वेतन निर्गत कराना उनकी आर्थिक समस्या को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है , नियमतः नियुक्ति के उपरांत 3 माह में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए स अतः इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रथम वेतन आहरण उक्तानुसार सुनिश्चित कराया जाए । विगत वर्षों से अब तक विभिन्न निरीक्षण द्वारा शिक्षक दृ शिक्षिकाओं के एक दिन वेतन कटौती की कार्यवाही की गई थी , संबंधित अध्यापकों द्वारा समय दृ समय पर आपके कार्यालय को स्पष्टीकरण भी प्रेषित किए जा चुके हैं, अतः उन पर सहानुभूति विचार करते हुए एक दिन के अवरुद्ध वेतन के भुगतान का आदेश निर्गत कराने का कष्ट किया जाए । अंतर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानांतरण में जनपद हाथरस से आए एवं गए शिक्षक – शिक्षिकाओं की ऑनलाइन सेवा पंजिकाओं में पूर्व जनपदों से वेतन विवरण पूर्ण न होने के कारण कुछ शिक्षकों की वेतनवृद्धि नहीं लग सकी है स अतः ऑफलाइन सेवा पंजिकाओं का कार्यालय में प्राप्त एवं प्रेषित किया जाना आवश्यक हो गया है । इस हेतु सभी संबंधित समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीगण को पत्र निर्गत करते हुए ऑफलाइन सेवा पंजिकाओं को जनपद में प्राप्त करना व् सबंधित को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि संबंधित की वेतन वृद्धि कार्यरत जनपद में लग पाना संभव हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments