हाथरस (पवन पंडित/ब्रजांचल ब्यूरो)।
उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति कितनी सजग है इसका प्रमाण उस समय देखने को मिला जब हसायन पुलिस को चार मासूम बच्चे लावारिस अवस्था में बस्तोई के पास घूमते मिले जिन्हें हसायन थाना प्रभारी ने अपनी देखरेख में लेते हुये उनके परिजनों को तलाशने का कार्य प्रारम्भ कर दिया। इसी कड़ी में उक्त बच्चों के परिजनों की तलाश सोशल मीडिया के सहारे भी की जाने लगी। कोतवाली सिकन्दराराऊ के व्हाटसअप ग्रुप पर इन मासूमों के सम्बन्ध में मिली
जानकारी के आधार पर हसायन के थानाध्यक्ष जगदीशचन्द्र ने स्वयं सम्बन्धित पते पर सम्पर्क कर पूर्ण आश्वस्त होने के उपरान्त इन नन्हे मासूमों को इनके माँ बाप के सुपुर्द कर दिया। इन बच्चों को पुलिस की सक्रीयता ने अपने परिजनों से मिलाकर एक सराहनीय कार्य किया है। पुलिस विभाग में आज भी कर्मठ पुलिस कर्मियों व अधिकारियों का होना मन को शुकून पहुँचाता है। बृजांचल परिवार की ओर से हसायन पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिये ढेरों शुभकामनाऐं।