रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में भी जगह जगह हुआ वृक्षारोपण

सिकन्दराराऊ में भी जगह जगह हुआ वृक्षारोपण

सिकन्दराराऊ (पवन पंडित/ब्रजांचल ब्यूरो) ।

भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी डा0 बृजेश कुमार व नगरपालिका की अध्यक्षा सरोज देवी ने सभासद व कर्मचारियों के सााि स्थानीय नेहरू पार्क में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पप्पू ,सभासद लल्ला बाबू, चाहत, अभिषेक वाष्र्णेय, पवन शर्मा, धनपाल शर्मा, रविप्रसाद, देवेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश, आदि उपस्थित रहे।

सिकन्दराराऊ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुबारिकपुर में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विभिन्न प्रजातियों के 31 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण तो सभी करते हैं मगर सही अर्थों में वृक्ष को लगाकर और उसकी सही देखभाल कर जब तक बड़ा न हो जाये तब तक उसकी सार्थकता नहीं होती। इस लिये वृक्षारोपण के बाद उसकी उचित देखभाल होनी चाहिये। वृक्षारोपण के समय कृष्ण कान्त कौशिक,विष्णु कुमार शर्मा,प्रवीण सोमनी,धर्मेन्द्र कुमार त्यागी,संकुल प्रभारी यशवीर पुण्डीर,अमित द्विवेदी,जल सिंह,शैलेश पुण्डीर,प्रदीप पुण्डीर,सत्य नारायण शर्मा,गवेन्द्र सिंह पुण्डीर,रिन्कू शर्मा,किशन वीर सिंह, रामवीर सिंह, धर्मपाल सिंह,ललिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

साई आनंद वल्लम विद्यालय में वृक्षारोपण।
वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत शुक्रवार को एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी श्रंखला में सांई आनन्द बल्लभ विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आरती त्रिवेदी ,सुनील गुप्ता जिला सदस्यता प्रमुख, श्रीमती मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री महिला मोर्चा, श्री उपेन्द्र वाष़्र्णेय, श्री विपिन लाल, श्री मती आरती त्रिवेदी भाजपा नेत्री, उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित से0नि0 अध्यापक सुभाष चन्द्र शर्मा व समाज सेवी अच्युत त्रिवेदी द्वारा भी विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।


क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड सिकंदराराऊ पर वृक्षारोपण करते नरेंद्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़ हाथरस नरोत्तम सिंह यादव अध्यक्ष एवं महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति अगसौली एवं संजय यादव उपाध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली हाथरस चन्द्रवीर सिंह सचिव गीतम सिंह आदि।


कृषि विज्ञान केन्द्र जाऊ इनायतपुर में मा0 विधायक सिकन्दराराऊ क्षेत्र के श्री वीरेन्द्र सिंह राणा जी के कर कमलों द्वारा बरगद, पीपल,नीम व आंवला के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण महाकुम्भ 2019 में सहभागिता प्रदान की गई। जिसमें गणमान्य नागरिक एवं समस्त रेंज स्टाफ व क्षेत्र के ग्रामीण व मजदूरों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप् से सुनील गुप्ता,संजीव कुमार, महेशचन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह चैहान, अवनीश कुमार, चन्द्रभान, राजकुमार, अकवर खाँ, चन्द्रप्रकाश, रामप्रताप सिंह चैहान, सेवतीराम, प्रमोद कुमार, रामकुमार, रामप्रसाद, मुकेश, विनीत, अषोक कुमार, रामखिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

वरतर खास में पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाँधी ने पीपल के वृक्ष का रोपड़ किया, इस अवसर पर सियाराम, वीरेन्द्र सिंह , सुदामा, गंगा सिंह, साहब सिंह, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments