रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमराष्ट्रीयविश्व हिंदू परिषद के 58वां के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया...

विश्व हिंदू परिषद के 58वां के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

विश्व हिंदू परिषद अपना 58वां स्थापन स्थापना दिवस मना रहा है। इस 58 वर्ष की यात्रा में धर्म रक्षा के क्षेत्र में हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू मान्यताओं की रक्षा के क्षेत्र में परिषद का अतुलनीय योगदान है। और परिषद आगे भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उक्त बातें जीटी रोड स्थित श्रीमान किशोर जी नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के प्रतिष्ठान पर आयोजित, विश्व हिंदू परिषद के 58 वे स्थापना दिवस समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व जिला प्रचारक श्रीमान विपिन जी लाल ने व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री निशांत जी पाराशर नगर कार्यवाह एवं नगर उपाध्यक्ष श्री श्याम मूर्ति की वार्ष्णेय एवं संरक्षक श्री किशोर कुमार जी रहे। मंच संचालन विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री भानु प्रताप सक्सेना ने किया श्री सक्सेना ने कहा कि हिन्दवः सोदराः सर्वे ना हिन्दू पतितो भवेत मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मंत्र समानता अर्थात सभी हिंदू आपस में भाई हैं कोई हिंदू पतित नहीं है मेरी दीक्षा हिंदू रक्षा है और मेरा मंत्र समानता है। कार्यक्रम के अंत में श्री सक्सेना ने सभी महानुभावों को हाथ उठाकर शपथ दिलाई के आजीवन हिंदू रक्षा और धर्म के विकास में सतत कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु जी वार्ष्णेय राम प्रताप सिंह अमन हिंदू, आयुष मुद्गल, श्री विपिन जी वार्ष्णेय,  मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय, दीपक सक्सेना अनिल प्रताप, हर्षित भारद्वाज , गोविंद चौहान , रितिक गुप्ता , निशांत चौहान , उदय ठाकुर ,अंकुश यादव ,प्रफुल्ल वार्ष्णेय ,मोहित बघेल , सुशील चौहान , अरिहंत जैन , वैभव  ,कन्हैया अमन महाजन, हर्ष भारद्वाज,राहुल हिन्दूवादी,अभिषेक सक्सेना,आशीष दीक्षित,राज वार्ष्णेय, बसु महेस्वरी,अमन महाजन ,हर्ष भारद्वाज,अशोक कुमार,योगेश गुप्ता  करन ठाकुर,राजा ठाकुर,शिवम शर्मा,आर्यन पंडित, हिमांशु, पंकज वार्ष्णेय,हीरा गोयनका,अंशुल माहेश्वरी,राहुल महाकाल,निशांत चौहान,संतोष बघेल, गोविंद ठाकुर,ओम बाबा,विपिन लाल,उदय प्रताप, कुनाल बघेल, सौरभ ठाकुर, मयंक ठाकुर, अंकुश चौहान,सुशील चौहान,आशीष दीक्षित,तरुन कश्यप, सतेंद्र यादव,केशव माहेश्वरी,नितिन गोश्वामी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments