मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमएटाविद्युत विभाग की लापरवाही से कावरिये को लगा करंट, मचा हाहाकार

विद्युत विभाग की लापरवाही से कावरिये को लगा करंट, मचा हाहाकार

कावड़ियों के साथ हुए हादसे के बाद डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने निरीक्षण किया। एटा जनपद के तय रूट के अनुसार कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया निरीक्षण, मारहरा कस्वा में कावड़िया के करंट लगने के मामले में डीआईजी ने लिया संज्ञान। कावड़िया के करंट लगने के मामले विद्युत विभाग हेडक्वाटर  ने जांच के आदेश दिए। डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने कहा कि कावड़ियों को किसी भी तरीके की असुविधा नहीं होने चाहिए। डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने SSP उदय शंकर सिंह के साथ एटा जनपद के जलेसर, कासगंज रोड और एटा शहर के कावड़ियों के तय रूट का जायजा लिया।

एटा में कासगंज रोड पर बने पुलिस सहायता बूथ का भी डीआईजी दीपक कुमार ने निरीक्षण किया एटा के कासगंज रोड पर पुलिस सहायता बूथ के निरीक्षण के दौरान डीआईजी दीपक कुमार के साथ एसएसपी उदय शंकर सिंह, एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एएसपी कालू सिंह व बढ़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा। DIG अलीगढ़ के जलेसर में निरीक्षण के दौरान एसएसपी उदय शंकर सिंह, एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, सीओ इरफान नासिर खान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- पवन चतुर्वेदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments